When PM Modi was being welcomed at Houston airport on Saturday, he made a small gesture of picking up flowers that fell on the ground, which left netizens impressed with his humility.<br /><br />एक हफ्ते के अमेरिका दौरे पर गए पीएम मोदी का ह्यूस्टन में जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर एयरपोर्ट पर पीएम की सादगी और सहजता का भी एक नजारा दिखा। पीएम मोदी जब एयरपोर्ट पर उतरे तो जो हुआ वो जानकर आप भी उनके कायल हो जाएंगे.स्वागत में दिए बुके में से फूल गिर जाने पर पीएम की नजर गई। उन्होंने झुककर खुद ही फूल उठाया और सैन्य अधिकारी से हाथ मिलाया। <br /><br />#PMModi #Houston #America #Trump